अगर आपके भी हाथ में है ये रेखा तो शादी में हो सकती है देरी
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की रेखाएं हमें हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बता देती हैं. हाथ में भाग्य रेखा, जीवन रेखा, हृदय रेखा के अलावा विवाह की रेखा भी होती है. इस रेखा के आधार पर यह पता किया जा सकता है कि उसकी शादी कब होगी. यह रेखा बुध पर्वत के पास सबसे छोटी वाली उंगली के निचले हिस्से में होती है.
किस रेखा का क्या होता है मतलब
जिन लोगों के हाथ में विवाह रेखा हृदय रेखा के पास होती है, उनकी शादी 25 की उम्र तक हो जाती है.
वहीं जिन लोगों की विवाह रेखा छोटी उंगली के जितने ज्यादा नजदीक होती है उनकी शादी में उतना ही ज्यादा समय लगता है.
अगर हथेली में बृहस्पति अपने स्थान से शनि की तरफ झुका हुआ है तो ऐसे लोगों की शादी 30 साल के बाद ही होती है.
जिन लोगों की विवाह रेखा के ऊपर तिल या क्रॉस का चिन्ह होता है, उन लोगों की शादी में भी देरी होने की संभावना होती है.
अगर किसी व्यक्ति के हाथ में कई विवाह रेखाएं हैं तो ऐसे लोगों का तलाक या शादी के बाद अफेयर हो सकते हैं.
जिनके हाथ में दो विवाह रेखाएं हैं, उनकी 2 शादी हो सकती हैं.
जिनकी हथेली में विवाह रेखा बीच में टूट जाती है, ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन लंबे समय तक नहीं चल पाता.
अगर विवाह रेखा के साथ कोई अन्य रेखा भी चल रही है तो ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन साथी के अलावा किसी अन्य से संबंध रह सकता है.