अगर आप भी घर में शाम को करते हैं ये काम तो चला जाएगा आपका सारा धन
वास्तु शास्त्र में घर से जुड़े हर काम-काज का वर्णन किया गया है. अगर कोई काम सही समय पर किया जाए तो उससे परिणाम भी अच्छा ही मिलता है. घर में खुशहाली आती है, सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. हर रोज घर की साफ सफाई करना बहुत जरूरी होता है.
ऐसा कहा जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. यही वजह है कि अगर झाड़ू का इस्तेमाल सही तरीके से और सही समय पर ना किया जाए तो घर से धन जाने लगता है. आज हम आपको झाड़ू से जुड़ी कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण बातों के बारे में बता रहे हैं.
शास्त्रों के मुताबिक, झाड़ू में कभी भी पैर नहीं मारना चाहिए. अगर झाड़ू पर गलती से पैर लग जाए तो उसे नमन करके माफी मांग लेनी चाहिए.
सूरज ढ़लने के बाद कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर से चली जाती हैं. ना ही शाम और रात के समय घर से कचरा बाहर फेंकना चाहिए.
कभी भी घर में टूटी झाड़ू का उपयोग नहीं करना चाहिए. इससे संकट आने लगते हैं. इसीलिए नई झाड़ू खरीद लें.
हो सके तो शनिवार के दिन ही नई झाड़ू खरीद कर लाएं. पंचकों के दौरान झाड़ू खरीदना बहुत अशुभ होता है.
कभी भी झाड़ू को खड़ा करके ना रखें. झाड़ू को ऐसी जगह पर रखें जहां किसी की नजर ना पड़े.
झाड़ू को गंदे पानी से कभी भी ना धोएं. इतना ही नहीं झाड़ू को कभी भी तिजोरी से सटाकर या बाथरूम-टॉयलेट के पास नहीं रखना चाहिए.