आईपीएल के पहले मैच में अपनी कप्तानी में फेल हुए रविंद्र जडेजा तो धोनी और ब्रावो ने जीता फैंस का दिल ,मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड
जैसा आप सभी को पता है कि आईपीएल के 15 सीजन का पहला मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला गया जिसमें कोलकाता की टीम 6 विकेट से विजयी हुई | इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए वहीं कोलकाता की टीम में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन ठोके और अपनी जीत दर्ज की वहीं |इस मुकाबले में कई अनोखे रिकॉर्ड ही बने |आज हम आपको वही रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं
1.रवींद्र जडेजा की कप्तानी
जैसा सभी को पता है किमहेंद्रसिंह धोनी ने कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी है और उन्होंने आईपीएल में 200 मैच खेलने के बाद पहली बार कप्तानी की है और जडेजा सर्वाधिक मैच खेलने के बाद कप्तान बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं
2.महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 50
चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले गए इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की शानदार पारी खेली उन्होंने 38 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए |धोनी ने आईपीएल में 50 रन की सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं |
3.ड्वेन ब्रावो के नाम 170 विकेट
इस मुकाबले में चेन्नई की ड्वेन ब्रावो ने अपनी तरफ से 4 विकेट हासिल किए और ड्वेन ब्रावो ने जो अपना चौथा विकेट हासिल किया |तो आईपीएल में उनके 170 विकेट पूरे हो गए और इसी के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाए आपको बता दें कि पहले स्थान पर लसित मंलिगा थे| जिन्होंने आईपीएल में 170 विकेट लिए हैं
4.महेंद्र सिंह धोनी बने सबसे उम्रदराज बल्लेबाज 50 लगाने वाले
आपको बता दें कि इस आईपीएल में बने सिंह धोनी ने जब 50 लगाई तो उनकी उम्र 40 दिन 265 दिन थी |इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 50 लगाई थी जो जब उनकी उम्र 40 साल में से 116 दिन की थी |ऐसे में सबसे अधिक उम्रदराज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी बन गए हैं|
5.बतौर कप्तान जडेजा को मिली हार
आपको बता दें कि रविंद्र चेन्नई के तीसरे कप्तान बने हैं और इन्हें कप्तान बनते हैं अपने डेब्यू मैच में हार का सामना करना पड़ा है इससे पहले धोनी ने 2008 में अपना पहला मैच जीता था |वहीं 2010 में भी हुए सुरेश रैना कप्तानी करते हुए पहला मैच जीता था|