आईपीएल में इस बार कमेंट्री करेगे मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और भारतीय टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री इंडियन प्रीमियर लीग में नए अवतार में आने वाले हैं |इससे पहले सत्र 2021 तक आईपीएल का हिस्सा रहे रैना को इस बार नीलामी में किसी भी टीम में नहीं लिया था| इस कारण सोशल मिडिया पर चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपरजाइंट्स की काफी आलोचना हुई| क्योंकि रैना आईपीएल में सीएसके और गुजरात लायंस से ही खेले थे |चेन्नई सुपर किंग के बैन होने के बाद रैना लगातार 2 साल गुजरात लायंस के तरफ से खेले थे |
प्रन्शको को उम्मीद थी इस बार रैना उत्त्तर प्रदेश से खेलेगे क्योकि लखनऊ आईपीएल की नयी टीम है और लखनऊ जरुर रैना को अपने साथ रखेगी |लेकिन इस बार सुरेश रैना मैदान पर नही खिलाडी के तौर पर नहीं कमेन्टर के तौर पर अपनी सेवा देते नज़र आयंगे |
डीबी स्टार के सूत्रों ने एक बातचीत में कहा कि आप सभी को पता है |रैना इस बार आईपीएल में नहीं खेलेंगे लेकिन हम उनको किसी भी तरह से जुड़ना चाहते थे उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है |वह एक समय आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे| उनके करोड़ों प्रशसक है |और हम चाहते है की लोग उन्हें देखे |