आईपीएल 2022 में यह टॉप 5 बल्लेबाज हो सकते हैं ऑरेंज कैप के दावेदार, करेगे तूफानी बल्लेबाज़ी

जैसा आप सभी को पता है कि  आईपीएल का महाकुंभ कुछ ही समय में चालू होने वाला है और दर्शकों और खिलाड़ियों को इस के बीच इस महाकुंभ को देखने के लगातार उत्साह बढ़ता ही जा रहा है और ऐसे में सवाल यह है की इस बार  ऑरेंज कैप का हकदार कौन होगा |इस साल ऑरेंज कैप को लेकर खिलाड़ियों के बीच काफी जोड़ना प्रतिस्पर्धा भी होने वाली है| ऐसे में आपको आज ऐसे पांच खिलाडियों  के नाम बताने वाले है | जो इस  सीजन में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं

1.डेविड वॉर्नर- डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे, और इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़  देकर अपने साथ की किया है |और इस सीजन में डेविड वॉर्नर ऑरेंज कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी थी माने जा रहे हैं इससे पहले भी इन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम किया है

2.फाफ डू  प्लेसिस-  फाफ डू  प्लेसिसइस ऑरेंज कैप की दावेदारी के दूसरे नंबर पर आते हैं उन्होंने आईपीएल के सभी सीजन पर शानदार रन बनाए हैं और हमेशा अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं और इस खिलाड़ी के पास  ऑरेंज कैप जितने  की पूरी क्षमता है|

3.केएल राहुल- केएल राहुल एक बार आईपीएल में पंजाब सिंह की तरफ से नहीं बल्कि लखनऊ की तरफ से कप्तानी करने वाले हैं और इस साल राहुल पर ऑरेंज कैप जीतने का दबाव भी होने वाला है क्योंकि इनका नाम हमेशा ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट पर रहा है

4.ऋतुराज गायकवाड- इस खिलाड़ी ने आईपीएल के सीजन 2011 और 2011 में लगातार दो बार ऑरेंज कैप अपने नाम किया था और इस खिलाड़ी ने पीछे से जनों की ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था इस साल भी उम्मीद की जा रही थी ऋतुराज गायकवाड आईपीएल 2005 में ऑरेंज कैप हासिल करेंगे

5. श्रेयस अय्यर-  श्रेयस अय्यर को इस बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पारा 12  .25 करोड़ देकर  खरीदा है और यह खिलाड़ी ऑरेंज कैप लिस्ट के प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि है कि भारतीय टीम की तरफ से  शानदार प्रदर्शन  कर रहा है  हाल में श्रेयस अय्यर ने लगातार तीन फिफ्टी भी अपने नाम की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *