आखिर क्यों मुंबई इंडियंस हारी दिल्ली कैपिटल्स से ,यह रहे 3 बड़े कारण

जैसा आप सभी को पता है कि रविवार को मुंबई इंडिया से दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल का दूसरा मैच खेला गया था जिसमें दिल्ली की टीम ने 10रन  रहते ही 4 विकेट से मैच जीत गया था| दिल्ली की तरफ से इस मैच के हीरो कुलदीप यादव और ललित यादव रहे |जहां एक तरफ अक्षर पटेल और ललित यादव ने कमाल की साझेदारी की तो, वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव ने भी अपने 4 ओवर में 1 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और दिल्ली के लिए जीत में शामिल रहे |लेकिन हम आपको बताने वाले हैं वह 3 बड़े कारण जिस वजह से इस मैच में   मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा|

1.मुंबई इंडियंस का मीटिंग आर्डर फ्लॉप होना 
मुंबई इंडियंस कॉमेडी ऑर्डर हुआ फ्लॉप मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से मैच की शुरुआत शानदार की गई थी |लेकिन मिडिल  क्रम बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए |और इसमें अनमोल प्रीत ने  केवल 8 रन बनाए और किरन पोलार्ड वही 3 रन और टीम के डेविडसन 12 रन बनाकर पवेलियन चले गए लेकिन |तिलक वर्मा ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए और 22 रन  बनाते हुए आउट हो गए|

2.सूर्यकुमार यादव का उपलब्ध ना होना
दरअसल सूर्यकुमार यादव अपने फिटनेस कारणों की वजह से मैच नहीं खेल पाए जिससे टीम को सूर्यकुमार यादव की कमी भी खाली क्यों किशोर कुमार यादव विकेट बचाकर तेजी से रन बनाना जानते हैं और टीम को मजबूती भी देते हैं ऐसे में सूर्यकुमार यादव करना खेलना भी मुंबई इंडियंस की हार का कारण हो सकता है|

3.डेनियल एक ओवर में 24 रन देना 
दिल्ली की टीम को 3 ओवर में जीत के 28 रन चाहिए थे| तब रोहित ने 18 ओवर में गेंदबाजी करने के लिए  डेनियल को बुलाया और उन्होंने केवल 1 ओवर में 24 रन दे दिया| जो मुंबई के हार सबसे बड़ा कारण बना | डेनियल के ओवर  में अक्षर पटेल ने 2 छक्के जड़े वही ललित ने भी एक छक्का लगाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *