इस चमत्कारी वृक्ष के पत्ते और फल आपके स्किन और बालो को देगे नया वरदान
सावन का महिना कुछ ही दिनों में आने वाला है इस दौरान शिव जी पर बेलपत्र चदाएं जाते है.साथ ही बेल के फल भी इसी महीने से आने शुरू हो जाते है.आपको जानकर हैरानी होंगी कि बेल एक औषिधिय फल है.बेल के फल के साथ साथ इसके पत्ते भी बहुत लाभकारी होते है.बेलपत्र में विटामिन ए ,विटामिन बी ,विटामिन सी के साथ साथ प्रोटीन ,बिटा-कैरोटिन ,थायमिन ,कैल्शियम आयरन पाया जाता है.
बालो को सुन्दर बनाने के साथ बेलपत्र रुखी त्वचा में चमक लेन का काम करती है.बेल कि पत्तियों में उपस्थित कैरोटिन होता है जो त्वचा कि रंगत को समान बनाएं रखने में मदद करता है.सफेद दाग भी कम हो जाते है.बेलपत्र के रस को जीरा में मिलाकर पिने से पित्त के साथ साथ त्वचा पर हिने वाली खुजली और दाग धब्बो से निजात पाने में मदद मिलती है.
बालो के लिएँ पके हुवे बेल के फल के छिलके को सुखाकर पिस ले और उसमे कपूर और तिल का तेल मिलाएं ,इससे जूं से राहत मिलेगी. बालो को झड़ने से बचाने के लिएँ बेलपत्र का सेवन करे.
इसके अलावा बेल कई रोगों में लाभकारी है
1.बेल फल में विटामिन सी होता है.इसके कमी से स्कर्वी रोग होता है.बेल के सेवन से आप स्कर्वी रोग से बच सकते है.
2.बेल के पत्तो को पीसकर उसे छान ले और उसका रस शरीर पर लगाएं इससे शरीर कि दुर्गन्ध दूर हो जाएंगी.
3.बेल के फल को शहद और शक्कर के साथ खाने से खून साफ होता है.
4. पके हुवे बेल के गुदे को पानी में उबालकर छान ले और उसे ठंडा कर कुल्ला करे मुहँ के छालो से मुक्ति मिलेगी