इस शख्स के सिर पर थे दो चेहरे! आज भी लोगों के लिए बना हुआ है रहस्यमयी इंसान

जब भी कोई ज्यादा होशियारी करते वक्त पकड़ा जाता है तो मजाकिया लहजे में जरूर सुना जाता है कि ‘मेरे दो नहीं बल्कि चार आंखें हैं’. इसका मतलब यह नहीं कि सच में उसके चार आंख हैं, बल्कि चतुराई में उसके पास कुल चार आंखें हैं. यानी दो चेहरे पर और बाकि दो दिमागी तौर पर. फिलहाल, बरसों पहले एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था, जिसमें दावा किया गया था कि एक शख्स के सिर पर दो चेहरे थे. इतना ही नहीं, उसके दो आगे और दो पीछे आंखें होने के कुछ सबूत मिले थे. आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शख्स के सिर पर दो चेहरे मौजूद हैं.

19वीं शताब्दी में पैदा हुआ था एडवर्ड मोर्ड्रेक
बताया जाता है कि एडवर्ड मोर्ड्रेक का जन्म 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड हुआ था. उसे दो जुड़े हुए चेहरों के लिए पहचाना जाता था. यानी उसके सिर के दोनों तरफ चेहरे थे. सबसे हैरानी वाली बात तो यह थी कि उसके चेहरे पर दो मुंह, दो कान, दो नाक और चार आंखें थीं. ऐसा भी कहा जाता था कि पीछे वाले चेहरे से वह दोनों आंखों से देख सकता था. हालांकि, सिर के पीछे वाले हिस्से पर मौजूद मुंह से बोल नहीं पाता था. जब भी शख्स हंसता या रोता था तो पीछे वाला चेहरा भी कुछ वैसा ही करने लगता था.

जब भी एडवर्ड सोता तो फुसफुसाने लगता था पिछला चेहरा
यह भी दावा किया जाता है कि जब भी एडवर्ड सोने की कोशिश करता तो पीछे मौजूद चेहरा उसे जगाने के लिए कुछ न कुछ फुसफुसाने लगता था. पीछे वाले चेहरे से वह शख्स न तो कुछ खा-पी पाता था, और न ही कुछ बोल पाता था. एडवर्ड मोर्ड्रेक को आज भी लोग ‘एविल ट्विन’ कहते थे, क्योंकि उसके पास दो सिर थे. कहा जाता है कि इस मामले को लेकर परिवार के लोग डॉक्टर्स के पास भी गए, लेकिन इस बीमारी का उनके पास कोई भी इलाज नहीं था.

ऐसा कहा जाता है कि सिर्फ 23 साल की उम्र में एडवर्ड मोर्ड्रेक ने सुसाइड कर लिया था. उस दौरान पूरी दुनिया में यह खबर फैल गई. हालांकि, तब से लेकर आज तक इस मामले पर किसी को भरोसा नहीं हुआ और अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं. आज भी कुछ लोगों का कहना है कि यह कहानी फर्जी है और सच नहीं है. वहीं, कुछ ने यह भी कहा कि इसे एक कैरेक्टर के तौर पर बनाया गया था. फिलहाल, जी न्यूज इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

एडवर्ड की फर्जी तस्वीर भी हो चुकी है वायरल!
राउटर्स ने दो साल पहले एक खबर के जरिए दावा किया कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर कथित तौर पर एडवर्ड मोर्ड्रेक की ममीकृत खोपड़ी को दिखाती है, एक व्यक्ति जिसके बारे में कहा जाता है कि वह दो चेहरों के साथ पैदा हुआ था. हालांकि दावा झूठा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *