एक बार फिर खराब अंपायरिंग को लेकर आईपीएल में खड़ा हुआ बड़ा विवाद, के एन विलियमसन नॉट आउट या आउट?वीडियो में देखें
दोस्तों जैसा आप सभी को पता है कि 29 मार्च को आईपीएल 2022 का पांचवा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था इस मैच को राजस्थान वालों से 61 रन से जीता था लेकिन इस मैच में थर्ड अंपायर से बड़ी गलती हुई थी जिसकी चर्चा इस समय जोरों पर है और हर कोई थर्ड अंपायर अपना गुस्सा निकाल रहा है चलिए जानते हैं आखिर उस मैच में ऐसा क्या हुआ कि सभी लोग थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश है यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि इस मैच में थर्ड अंपायर इनके अंपायर के एन पदभन बंद कर रहे थे और यह बात उस समय की है जब हैदराबाद की पारी दूसरे ओवर पर थी और इस समय स्ट्राइक पर के एन विलियमसन मौजूद थे और ओवर प्रसिद्ध कृष्णा डाल रहे थे जब प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवर की चौथी गेंद डाली तो विलियमसन के बल्ले से बाहरी किनारा छुता हुआ सीधा विकेट केपीकर संजू सैमसंग के साथ में कई लेकिन गेंद पूरी तरह हाथों में नहीं आ सके जिसके बाद कैन फर्स्ट स्लिप में खड़े देवदास पीडीकल ने थोड़ा आगे होकर कैच पकड़ लिया| लेकिन इस कैच को ग्राउंड पर खड़े अंपायर नहीं समझ सके कि गेंद नीचे लगी है या सीधे देवदत्त के हाथों पर गई है
इसके बाद मामला तीसरे अंपायर पर गया तो उन्होंने रिव्यु सदेखकर केन विलियमसन को आउट करार दे दिया जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है हालांकि पहले रिव्यु को देख कर ही पता चलता है कि गेंद ग्राउंड पर लग चुके थे |लेकिन तीसरे अंपायर के फैलसे ने सभी को हैरान कर दिया है जिस वजह से सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है और लोग तरह-तरह की राय दे रहे हैं |आपको बता दें कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले तो गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया|तब बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स से छह विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए हैदराबाद के यदि केएन विलियमसन इस तरह से आउट नहीं होते तो मैच का रुख कुछ और हो सकता था|