कंगना रनौत से शादी के लिए पत्नी को तलाक देंगे अनिल कपूर ?
38 साल की शादी और दो बेटियों का कन्यादान कर चुके अनिल कपूर फिर चढ़ने जा रहे है घोड़ी अपनी पत्नी को तलाक देकर एक बार फिर दुकलहा बनेगे अनिल कपूर अब आप सोच रहे होंगे की ऐसे कैसे तो आपको बता दे की ऐसा हम नहीं बल्कि अनिल कपूर का दिया हुआ बयान कह रहा है इसमें वो अपनी पत्नी सुनीता कपूर को छोड़ने की बात कह डालते है।
दरअसल इस बात से सब लोग वाकिफ है की बॉलीवुड के झकास एक्टर अनिल कपूर 64 उम्र में भी जवान रहने के लिए खूब चर्चा में रहते है लेकिन इस समय तो अनिल अपने बयान को लेकर खास चर्चा में बने हुए है इस बयान के मुताबिक वो खुद से उम्र में 30 साल छोटी एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए अपनी पत्नी सुनीता को भी छोड़ सकते है अब ये बयान सामने आया है तो ये लोगो के मन में हज़ारों सवाल भी खड़े कर रहा है तो चलिए जान लेते है पुरे मामले का सच। अनिल कपूर के बारे में पूरी मीडिया का कहना है की वो अपनी 38 साल की शादी छोड़ कर खुद से छोटी कंगना रनौत से शादी करेंगे लेकिन इस मामले की पूरी सचाई कुछ और ही है क्योकि ये एक पूरा मामला फिल्म मेकर करन जोहर के एक शो से शुरू हुआ था।
ऐसे में साल 2010 में जब करन जोहर अपनी फील का एक सीजन लेकर आये तो एक एपिसोड में अनिल कपूर, कंगना रनौत, संजय दत्त इस शो में पहुंचे थे इसलिए इस शो में रैपिड फायर राउंड के वक़्त अनिल कपूर से पूछा गया था की ऐसी कौन सी महिला है जिसके लिए वो अपनी पति को भी छोड़ सकते है इस सवाल के बाद अनिल के कंगना रनौत की तरफ देखा और उनका नाम ;ले डाला इसके बाद करन न कंगना रनौत से कहा की आपको चिंता करनी चाहिए इस किस्से के बाद से अनिल की काफी खबरे आने लगी थी हलकी ये सारी खबरे सही नहीं है क्योकि अनिल ने ये खबरे मज़ाक में कही थी।