किस्साः जब पुरानी गर्लफ्रेंड्स को याद कर छलका सलमान खान का दर्द, बोले- ‘मैंने बहुत प्यार किया लेकिन’
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर मोस्ट इलिजिबल बैचलर एक्टर की बात करें तो सुपरस्टार सलमान खान का नाम पहले नंबर पर आता है। 56 साल के हो चले सलमान खान आज भी कुवरें हैं। हैरानी की बात यह है कि अब इंडस्ट्री में भी सलमान की शादी को लेकर बातचीत धीमी होती हुई दिखाई दे रही हैं।हालांकि सलमान खान का नाम कई मशहूर अभिनेत्रियों संग जुड़ा चुका है। कई एक्ट्रेसेस संग उनका रिश्ता भी रहा, लेकिन कोई भी सलमान संग शादी नहीं कर पाई। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और सलमान के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है। ऐश्वर्या संग भी सलमान की लव स्टोरी अधूरी रह गई। वैसे तो सलमान को कभी भी अपने रिलेशनशिप्स पर बोलते हुए नहीं देखा है, लेकिन एक बार बिग बॉस के मंच पर उनका दर्द छलक ही गया था।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर मोस्ट इलिजिबल बैचलर एक्टर की बात करें तो सुपरस्टार सलमान खान का नाम पहले नंबर पर आता है। 56 साल के हो चले सलमान खान आज भी कुवरें हैं। हैरानी की बात यह है कि अब इंडस्ट्री में भी सलमान की शादी को लेकर बातचीत धीमी होती हुई दिखाई दे रही हैं।हालांकि सलमान खान का नाम कई मशहूर अभिनेत्रियों संग जुड़ा चुका है। कई एक्ट्रेसेस संग उनका रिश्ता भी रहा, लेकिन कोई भी सलमान संग शादी नहीं कर पाई। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और सलमान के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है। ऐश्वर्या संग भी सलमान की लव स्टोरी अधूरी रह गई। वैसे तो सलमान को कभी भी अपने रिलेशनशिप्स पर बोलते हुए नहीं देखा है, लेकिन एक बार बिग बॉस के मंच पर उनका दर्द छलक ही गया था।
दरअसल, यह किस्सा उन दिनों का है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘छपाक’ का प्रोमोशन कर रही थीं। साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए दीपिका एक्टर विक्रांत मैसी संग बिग बॉस के शो पर पहुंची थीं। जहां उनकी मुलाकात शो के होस्ट सलमान खान संग हुई थी।‘बिग बॉस’ के मंच पर ही सलमान खान ने अपने बिगड़े रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया था। सलमान ने दीपिका से बातचीत करते हुए बताया था कि “उन्होंने अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स से बहुत प्यार किया, लेकिन उसके बदले उन्हें किसी ने भी प्यार नहीं किया।”
सलमान यहीं पर नहीं रोके उन्होंने आगे कहा कि “उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड्स ने दोबारा उनके साथ रिश्ता तक भी नहीं जोड़ा। हालांकि सलमान ने इस बात को बिल्कुल सही बताया। सलमान का मानना था कि वह प्यार करने के लिए अच्छे इंसान नहीं है। वह सबसे बुरे इंसान हैं।”
दीपिका और रणवीर पर सलमान का कमेंट
शो पर आईं दीपिका पादुकोण संग बातचीत करते हुए सलमान खान ने खूब मस्ती भी की थी। सलमान ने दीपिका से उनके होने वाले बच्चों के बारें में भी खूब बात की। सलमान ने कहा था कि “जल्द ही दीपिका की जिंदगी में अयात या एइयान या सलमान आने वाले हैं।”सलमान की बात सुनकर दीपिका ने कहा था कि “पहले आप शादी तो कर लो। जिसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि शादी करना क्यों जरूरी है? दीपिका ने कहा कि मतलब अगर आप शादी नहीं करना चाहते हैं तो क्या पहले आप बच्चे प्रोड्यूस करेंगे? जिसका जवाब देते हुए सलमान ने मस्तीभरे अंदाज कहा कि पहले मुझे एडल्ट तो होने दो।”
विक्रांत मैसी से कही दिल की बात
छपाक के प्रोमोशन के लिए शो पर दीपिका पादुकोण संग एक्टर विक्रांत मैसी ( Actor Vikrant Massey ) भी पहुंचे थे। विक्रांत संग भी सलमान ने खूब मस्ती की थी। विक्रांत संग बातचीत करते हुए सलमान ने उनसे भी यही कहा था कि,’मैंने बहुत प्यार किया, लेकिन किसी ने मुझे प्यार नहीं किया। वे सही थे। मैं प्यार करने के लिए सबसे बुरा व्यक्ति हूंं।’
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
सलमान खान आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सलमान खान फिल्म ( Salman Khan Upcoming film ) ‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगे। फिल्म में दर्शकों को कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif Salman Khan ) और सलमान की जोड़ी देखने को मिलेगी। जिसे देखने लिए फैंस काफी उत्सुक हैं।