क्रिकेट के इतिहास में ऐसे 3  सगे भाई जो एक साथ खेल चुके हैं टी-20 वर्ल्ड कप,आप भी जानिए

जैसा आप सभी को पता है कि एक ही परिवार के सदस्य का कोई खेल एक साथ खेलना बात हो गया है और ऐसे में देखा जाता है कि एक ही परिवार के लोग बहुत बार अपने देश को डिफरेंट भी करते हैं आज हम आपको क्रिकेट जगत कैसे लगे भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साथ में टी-20 वर्ल्ड कप खेला हो

1.यूसुफ पठान इरफान पठान
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और यूसुफ पठान की जोड़ी  टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को  रिप्रेजेंट   कर चुकी है दोनों भाइयों ने साल 2007 में खेलेगा टी-20 वर्ल्ड कप में एक साथ अपना योगदान दिया था यूसुफ पठान ने 2007 के फाइनल पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में डेब्यू किया था उस समय इरफान पठान भारतीय टीम में पहले से ही खेल रहे थे इन दोनों भाइयों की जोड़ी साल 2009 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में दिखाई दी थी

2.नाथन मैकुलम और ब्रेडन  मैकुलम
जैसे सभी को पता है कि  नाथन मैकुलम और ब्रेडन  मैकुलम दोनों भाई थे |इन दोनों भाइयों ने 2007 2009 2010 2012 और 2014 के वर्ल्ड कप में साथ खेला है साल 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप में ब्रेडन  मैकुलम ने बांग्लादेश  से खिलाफ बेहतरीन 123 रन बनाए थे जो कि इस टूर्नामेंट का सबसे  अधिकतम रन है  इसमें उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे वही उनके भाई  नाथन  मैकुलम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 15 रन देते हुए एक विकेट लिया था और इस मैच को नीलम की टीम ने उसे अपने नाम कर लिया था

3.डेरेन ब्रावो ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के इन  खिलाड़ियों को हर कोई जानता ही है इन दोनों भाइयों की जोड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में साथ नज़र  आ चुकी है इन दोनों ने साल 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप में साथ खेला था डरेन ब्रावो ने टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नाम नहीं कमाया है जितना नाम उनके भाई  ने  कमाया है ड्वेन ब्रावो को    टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था वहीं  ड्वेन ब्रावो में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *