गुजरात टाइटंस की जीत के बाद ट्रोल हुए केएल राहुल लोगों ने कहा छोड़ दो टीम की कप्तानी

दोस्तों जैसा आप सभी को पता है कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स और गुजरात  टाइटंस के बीच रोमांचक मैच खेला गया था जिसमें गुजरात  टाइटंस ने 5 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया था और लखनऊ सुपर जॉइंट्स   यह मैच हार गई थी गुजरात के आलराउंडर राहुल तेवतिया ने एक बार फिर अपनी टीम को शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने दम पर जीता दिया था |आपको बता दें कि राहुल को इस साल आईपीएल में नीलामी में 9 करोड़  की बड़ी रकम देकर गुजरात ने खरीदा है

लखनऊ के हार के बाद के एल  राहुल लगातार ट्रोल हो रहे हैं क्योंकि केएल राहुल ने  आखिरी पांच ओवरों में समझदारी ना दिखाते हो यह  मैच गंवा दिया था |नए गेंद  से लखनऊ के खिलाफ शमी  ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी लेकिन फिर भी दीपक हुड्डा और आयुष   ने महत्वपूर्ण और अर्धशतकीय  पारी खेली जिससे उनकी टीम का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 158  रन बना सका|

ऐसे में हिसाब से टारगेट थोड़ा कम लग रहा था और ऐसे में लखनऊ के गेंदबाजों को शुरुआत में विकेटों  की जरूरत थी उन्होंने ठीक वैसा ही किया शुरुआत में शुभम गिल और विजय शंकर को पवेलियन भेज दिया इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और मैथ्यू वेड ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की और गुजरात वापस मैच पर लेकर आ गए और उसमें ऐसा लगा था कि यह  जोड़ी मैच जिता सकती | कुर्र्न्ल  पंड्या  ने अपने भाई हार्दिक पंड्या  का आउट कर दिया हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 28 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के से 33 रन बनाए थे इन के आउट होने के बाद वेड भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और दीपक हुड्डा की गेंद पर 30 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए|

गुजरात की टीम को  आखिरी 5  ओवर में जीतने के लिए 69 रन चाहिए थे और ऐसा लग रहा था कि यह मैच लखनऊ के खाते में है तब राहुल ने गलती की और 4 तेज गेंदबाजों के  होने के बावजूद भी 16 ओवर दीपक हुड्डा से ही करवाया |16  और 17 ओवर में राहुल तेवतिया और मिलर ने मिलकर 40 रन बटोरे और गुजरात के के पाले में मैच को लेकर आ गए वहीं मिलर  30 रन बनाकर आउट हो गए |    राहुल तेवतिया अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 24 गेंदों में 40 रन शानदार बनाए और मैच कोई जीता दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *