गोविंदा के प्यार में पूरी तरह डूब चुकी थी ये अभिनेत्री, नाम जानकर होगी हैरानी
गोविंदा अपने जमाने के बहुत ही कामयाब अभिनेता रहे हैं. गोविंदा 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में राज किया. उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी. जब गोविंदा अपने करियर के पीक पर चल रहे थे तो इस दौरान उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा. एक ऐसी अभिनेत्री जो गोविंदा से बेपनाह प्यार करती थी. लेकिन किसी वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई.
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, वो रानी मुखर्जी हैं. रानी मुखर्जी ने गोविंदा के साथ कई फिल्में की. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया. ऐसा कहा जाता है कि फिल्मों में काम करते हुए गोविंदा और रानी मुखर्जी नजदीक आ गए थे. दोनों की नजदीकियां बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. दोनों 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे.
रानी मुखर्जी तो गोविंदा से शादी करने को तैयार हो गई थी. लेकिन किसी वजह से दोनों का झगड़ा हो गया और उनका रिश्ता टूट गया. रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा शादी कर ली, जिनके साथ वह शादीशुदा खुशहाल जिंदगी जी रही है.
रानी मुखर्जी की एक बेटी भी है जिसका नाम अदिरा चोपड़ा है. बता दें कि गोविंदा का नाम रानी मुखर्जी के अलावा कई और अभिनेत्रियों से भी जुड़ा था. ऐसा कहा जाता है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से गोविंदा की शादी तक खतरे में पड़ गई थी. लेकिन उनकी पत्नी सुनीता ने उन्हें चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद गोविंदा सही रास्ते पर आ गए.