घर के किस कोने में रखना चाहिए तुलसी का पौधा? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

तुलसी के पौधे को हम तुलसी माता के रूप में पौराणिक समय से पूछते आए हैं। आज के दौर में भी तुलसी के पौधे का उतना ही महत्व माना गया है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय पवित्र और देवी का दर्जा प्राप्त है, यही कारण है कि आमतौर पर सभी घरों में तुलसी का पौधा होता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी की पूजा करने से परिवार में सुख शांति आती है। भगवान की पूजा में भी इसका उपयोग किया जाता है। किसी भी पूजा, धार्मिक, अनुष्ठान व्रत,मे तुलसी के पत्तों का प्रयोग किया जाता है घर में तुलसी के पौधे की रोज पूजन से घर में वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। परिवार की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होता है। घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाती है। आपके घर पर लगे तुलसी का पौधा कभी भी सुखना नहीं चाहिए।

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा घर पर लगाने का सबसे अच्छी जगह
>>वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को उत्तर पूर्व दिशा में रखने से कुबेर देवता प्रसन्न होते हैं और घर में आर्थिक सुधार आता है।

>>तुलसी के पौधे घर में उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है

>>वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने से घर का वास्तु दोष दूर होता है।

>>तुलसी के पौधे को कभी भी जमीन पर ना लगाए हमेशा गमले में लगाए।

>>तुलसी के पौधे को कभी भी आंगन के बीचो बीच ना लगाए हमेशा इसे घर के किसी कोने में लगाएं।

>>तुलसी का पौधा किचन के आसपास लगाने से घर के लोगों में मेलजोल बना रहता है।

घरों पर तुलसी के पौधे को लगाने इससे पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य दें जो इस प्रकार हैं:-
*यदि आपकी तुलसी सूख गई है तो सूखी हुई तुलसी को बहुत दिन तक अपने घर में ना रखें इससे घर में नकारात्मकता आती है इसे नदियों में विसर्जन कर दें।

*मान्यता के अनुसार अमावस्या द्वादशी और चतुर्दशी किसी को तुलसी के पत्तों को भूलकर भी ना तोड़े।

*रविवार के दिन तुलसी में जल ना चढ़ाएं ना ही उसका की पूजा करें ऐसा करने से दोष लगता है।

*याद रखे गणपति जी की पूजा में तुलसी के पत्तों को भूलकर भी शामिल ना करें।

*बिना स्नान किए बिना वजह तुलसी को हाथ न लगाएं

*तुलसी के पौधे को छत पर ना रखें जिससे दोष लगता है और आपको आर्थिक हानि होती है।

*तुलसी के पौधों के आसपास गंदगी ना रखें इससे तुलसी का अपमान होता है जिससे आर्थिक तंगी आती है।

*यदि आप एक साथ बहुत सारे तुलसी या लगाना चाहते हैं तो उससे 1,3,5,7,9 जैसे और नंबरों की संख्या पर ही लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *