घर में इस दिशा में लगाएं बांस का पौधा, चमक जाएगी फूटी किस्मत

आजकल लोग घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए इंडोर प्लांट लगाने लगे हैं. इससे घर में चारों तरफ हरियाली भी रहती है और मन भी प्रसन्न होता है. साथ ही घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और प्रदूषण भी नहीं फैलता. हरे पौधे ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराते हैं. बहुत से लोगों के घर में तो आपने बांस के पौधे भी लगे हुए देखे होंगे, जो सुंदर तो दिखते ही हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में इन्हें शुभ माना जाता है. अगर आप भी घर में बांस का पौधा लगाते हैं तो इससे आपकी जिंदगी में बड़े बदलाव आ सकते हैं.

अगर आप अपने घर या ऑफिस से नकारात्मक ऊर्जा दूर करना चाहते हैं तो बांस का पौधा लगाएं. इससे तरक्की के मार्ग भी प्रशस्त होते हैं.
बांस के पौधे को सही दिशा में लगाने पर ही अच्छा फल मिलता है. इससे वातावरण भी शुद्ध रहता है. घर में बांस का पौधा हमेशा पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और किस्मत चमक जाती है.
बांस का पौधा घर में लगाने से परिवार वालों को हर कार्य में सफलता मिलती है. यह पौधा बहुत ही शुभ होता है.
बांस का पौधा आप घर में बैठने के स्थान पर भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से परिवार के लोगों के बीच रिश्ते मधुर होते हैं.
वास्तु शास्त्र में ऐसा भी माना जाता है कि जहां बांस का पौधा लगा होता है, वहां बुरी आत्माएं नहीं भटकती.
बांस का पौधा घर में लगा रहने से हमेशा धन, यश और समृद्धि का आगमन होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *