जल्द ही शुरू होने वाली है स्त्री 2 फिल्म की तैयारी , पढ़े पूरी खबर
हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को रिलीज हुए 2 साल हो गए हैं| इसका भी सीक्वल बनाने की तैयारी है| भारत की सीक्वल की बात मूल फिल्म के लेखन स्तर पर ही तय हो गई थी निर्देशक अमर कौशिक का कहना है |कि इस फिल्म का अंतर था इसलिए पैसा रखा गया था |क्योंकि यह पहले से तय था कि दूसरे पाठ में कहानी क्या बोल दे |
कि यह सारा कॉमेडी फिल्म के बारे में ही सोचा था |कि अगर यह चल गई तो कई फिल्मों इस पर बनेगी मैं इसे गिरते पड़ते मारपीट के जरिए कॉमेडी पैदा करना नहीं चाहता था |मुझे फिल्म को सिर्फ हास्नय जोनर में नहीं रखना था| एक कॉमेडी सींस और दुसरे हॉरर पर जाना मुश्किल काम था |
क्योंकि किसी को हंसाने या डराने से पहले एक माहौल बनाना पड़ता है|क्लाइमेक्स में चुड़ैल के साथ सुहागरात वाले सीन में राजकुमार राव ने अपनी तरफ से काफी कुछ किया था |वह जो बोला है वह उनका जुड़ा हुआ है |इस फिल्म के सिक्वल को निदेशक से ज्यादा दर्शक चाहते हैं |स्त्री 2 से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदे होगी | हम भी इसका सिक्ववल पैसे कमाने के लिए नहीं बनाना चाहते हैं | दर्शको में मनोरंजन के लिए बनाना चाहते है |