ठण्ड के दिनों में अपनी डाईट में शामिल करे ये 5 चमत्कारी चीजे ,कुछ ही दिनों में दिखेगा गजब का असर

सर्दियों के दिनों में आमतौर लोगो को अपनी डाईट कि चिंता बढ़ जाती है| ऐसे में अपनी डाईट में कुछ बदलाव करके वजन बढ़ने कि समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है | ठंड के दिनों में लोग गाजर का हलवा ,सरसों का साग और हॉट काफी लेना जरुर पसंद करते है |आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी चमत्कारी चीजो को बताने जा रहे है जिसे आप अपने डाईट में शामिल कर सकते है |

1.अमरुद – अमरुद स्वादिष्ट होने के साथ साथ भूख को काफी समय तक कण्ट्रोल कर के रखता है यह फल मेटाबोलिज्म के लिए भी काफी फायदेमंद है मेटाबोलिज्म इन्सान के वजन को नियंत्रित करने मे मददगार है |

2. गाजर – जैसा आप सभी को पता है कि गाजर में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो वजन को कण्ट्रोल करने में काफी मदद करता है | इसे आप अपनी डाईट में जरुर शामिल करे |

3.स्ट्राबेरी – रोज एक कटोरी स्ट्राबेरी का सेवन कर के आप वजन को काफी निंयत्रित कर सकते है | स्ट्राबेरी का ठंड के मौसम में अवश्य करे |

4.- मेथी बीज – मेथी का बीज शरीर के शुगर लेवल को नियंत्रित करने के साथ साथ इन्सुलिन के बहाव को भी बढाता है | मेटाबोलिज्म सिस्टम को दुरुस्त रखने के साथ साथ इसमें पाए जाना वाला ग्लेक्टोमैंनन भूक को नियंत्रित करने में काफी मददगार है |

5. चुकुन्दर – चुकुन्दर सबसे ज्यादा स्वस्थवर्धक फल है जिसे वजन कम करने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है | चुकुन्दर में सभी प्रकार के मिनरल्स ,फाइबर और विटामिन पाए जाते है | वजन कम करने के लिए इस पोषक तत्वों को डाईट में जरुर शामिल करना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *