धरती पर आ गए एलियन? शख्स को जमीन पर पड़ा मिला अजीबोगरीब दिखने वाला ये जीव

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की सड़कों पर पाए गए छोटे से जीव ने वैज्ञानिकों और सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है. लैडबीबल की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार की सुबह हैरी हेस नाम का शख्स जॉगिंग कर रहा था, जब उसे सड़क पर अबीजोगरीब जीव दिखाई दिया. बताया गया है कि शहर में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई, लेकिन इस तरह के विचित्र दिखने वाला जानवर बाढ़ क्षेत्र में नहीं पाया गया. इसके बजाय, हैरी हेस ने सिडनी के मैरिकविले की सड़कों पर टहलते हुए इसे पाया.

अजीबोगरीब जीव देखने के बाद घबराया शख्स
हैरी ने बताया, ‘मेरी गट फीलिंग कहती है कि यह किसी प्रकार का भ्रूण है, लेकिन कोविड, बाढ़ और थर्ड वर्ल्ड वॉर जैसी स्थिति को देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि यह एक एलियन भी हो सकता है.’ हैरी ने इस जीव का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जहां से यह ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया. फुटेज में दिखाया गया है कि वह उस जीव को एक छोटी सी छड़ी से हिलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह स्थिर रहता है.

वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
अजीब दिखने वाले जीव की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. कई लोगों ने तस्वीर और वीडियो देखने के बाद जीव को ‘एलियन’ की तरह बताया. एक मशहूर ऑस्ट्रेलियाई इन्फ्युएंसर लील अहेनकान द्वारा इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करने के बाद यह वीडियो वायरल होना शुरू हो गया. उसने कैप्शन में लिखा, ‘यह क्या है?’ वहीं, हैरी हेस ने जो वीडियो अपलोड किया, उसके कैप्शन में लिखा, ‘मुझे यह सड़क पर दिखाई दिया. क्या है ये?’

लोगों ने अजीबोगरीब जीव का वीडियो देखा तो रह गए दंग
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा, ‘शार्क भ्रूण हो सकता है? या कोई अन्य समुद्री जीव.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह एक एलियन है.’ यहां तक ​​कि जीवविज्ञानी भी अजीब दिखने वाली खोज से हैरान रह गए. जीवविज्ञानी ऐली एलिसा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को पोस्ट करते हुए जीव की पहचान करने में मदद मांगी. उन्होंने लिखा, ‘इस तस्वीर में क्या चीज है? मैंने सोचा कि पोसम/ग्लाइडर (छोटे जीव) भ्रूण है लेकिन मेरे पास इसका कोई संदर्भ या पैमाना नहीं है और मेरा कोई भी साथी इससे सहमत नहीं हो सकता.’

जब लैडबीबल ने सिडनी विश्वविद्यालय और न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से जीव की पहचान करने के लिए संपर्क किया, तो कोई भी शिक्षाविद इसे पहचानने में सक्षम नहीं था. क्या आपके पास कोई अनुमान है कि यह जीव क्या हो सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *