धोनी फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी ,आईपीएल 2022 के बाद भी धोनी नहीं लेंगे पूरी तरह क्रिकेट से संन्यास ,जानिए क्यों

जैसा आप सभी को पता है कि आईपीएल के 15 सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है |और आईपीएल का पहला मैच पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आपस में भिडेगे |एक और जहां कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे जो युवा  खिलाड़ी है वहीं चेन्नई टीम की कप्तानी एक बार फिर मैं सिंह धोनी को सौंपी गई है और महेंद्र सिंह आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हो चुके हैं ऐसे में धोनी के चाहने वालों को लगता है कि अगली बार होने वाले आईपीएल   में धोनी पूरी तरह संयास ले सकते हैं आपको बता दें लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है

महेंद्र सिंह धोनी इस बार  आईपीएल के बाद से क्रिकेट से पूरी तरह  संन्यास नहीं लेंगे| आपको बता दें कि धोनी ने पिछले साल नवंबर में चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान भी दिया था जिसमें उन्होंने कहा था| कि जब भी अपना आखिरी  मैच खेलेंगे वह चेन्नई में  होगा और उसके बाद वह पूरी तरह से संन्यास ले लेंगे |ऐसा ही कुछ इन्होने  ने भारतीय टीम की कप्तानी को छोड़ते टाइम भी किया था |लेकिन जिस प्रकार से अभी करोना संकट चल रहा है इस सीजन के सारे मैच महाराष्ट्र में होने हैं और अधिकतर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे और इसमें चेन्नई में एक भी मैच नहीं खेला जाएगा| तो धोनी ने जो  वादा अपने प्र्शंको  किया है तो उसे जरुर निभाएंगे |

इसके बाद वह आईपीएल संन्यास नहीं लेंगे| हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक मैच किन-किन मैदानों में खेला जाएगा इसको लेकर अपडेट नहीं दिया है जैसा आप सभी को पता है कि मैं सिंह धोनी को भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल का भी नंबर वन कप्तान माना जाता है और धोनी ने अपनी कप्तानी में 4 बच्चे ने को टीम को ट्रॉफी भी दिलाई है और इस बार धोनी के पास 8 और अंडर खिलाड़ियों की फौज भी है ऐसे में पांचवीं बार में धोनी आईपीएल का ताज अपनी टीम को पहना सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *