नदिया के पार के कलाकार 40 साल बाद दिखते है ऐसे
फिल्म नदिया के पार 1982 में रिलीज हुई थी जो बहुत सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के किरदार लोगों को आज भी याद हैं. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म को रिलीज हुए 40 साल हो चुके हैं. इन सालों में फिल्म के कलाकार पूरी तरह से बदल चुके हैं. आइए जानते हैं अब यह कलाकार क्या कर रहे हैं और कैसे दिखते हैं.
साधना सिंह-गुंजा
फिल्म नदिया के पार में साधना सिंह ने गुंजा की भूमिका अदा की थी. साधना अब तक कई और टीवी सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं. वह एक गायिका भी हैं.
सचिन पिलगांवकर-चंदन
फिल्म में सचिन पिलगांवकर ने चंदन की भूमिका निभाई थी. सचिन पिलगांवकर अब टीवी सीरियलों में भी काम करते हैं. वह मराठी फिल्में भी कर चुके हैं.
इंदर ठाकुर-ओमकार
इस फिल्म में ओमकार का किरदार अभिनेता इंदर कुमार ने निभाया था, जिनका निधन 1985 में प्लेन क्रैश में हो गया. इस दौरान उनके परिवार वाले भी दुर्घटना में मारे गए.
मालती-रूपा
फिल्म में रूपा का किरदार निभाने वाली मालती ले चल अपने संग, वली-ए-आजम जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
शीला शर्मा-रज्जो
रज्जो का किरदार निभाने वाली शीला शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया है. वह महाभारत में देवकी के किरदार में भी नजर आई थीं. शीला मिथुन चक्रवर्ती की समधन हैं.
लीला मिश्र-काकी
काकी के किरदार में नजर आई लीला मिश्र अब इस दुनिया में नहीं हैं. 17 जनवरी 1988 को उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था.