पाक-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा

कप्तान बाबर आजम और हजरत शफीक   के साथ उनकी साझेदारी पाकिस्तान ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को 506 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए देश के चौथे दिन 2 विकेट पर 192 रन बनाए| दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान बाबर आजम ने  198 गेंद में 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं शफीक   के साथ अब तक तीसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी कर चुके हैं|

यह दोनों समय पर साथ आए जब पाक टीम 21 रन पर दो विकेट गवां चुकी थी पाकिस्तान को अब 314 रनों की जरूरत है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए और बुधवार का अंतिम दिन है|  कप्तान बाबर आजम और शफीक  ने टूटटी पिच पर औस्ट्रेलियाई गेंबाजो का समाना  4 घंटे से अधिक समय तक सामना किया| बांग्लादेश  से खिलाफ फरवरी 2020 में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले बाबर आजम  में अंतिम समय  में स्वीप से 2 रन जुटाकर 180 गेंदों  ने अपना छठा शतक पूरा किया |

पाकिस्तान में पहले और दूसरे सत्र में एक एक विकेट गवायाँ | वही  अंतिम सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया को एक भी सफलता नहीं मिली| दूसरे सत्र में एक मात्र  विकेट कैमरमन ग्रीन  के खाते में गया , जिन्होंने अजहर अली को एलबीडब्ल्यू किया | इससे पहले पाकिस्तानी लियोन के पांचवीं गेंद पर इमाम उल हक का विकेट गंवा दिया जो एलबीडब्ल्यू हो गए |ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 97  रन बनाया जिसके बाद कम इसमें कुल 505 रन की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *