पैसों की किल्लत दूर करने और अचानक धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
मूलभूत आवश्यकताओं के अलावा जीवन में हर इच्छा की पूर्ति के लिए धन की आवश्यकता होती है इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में धन हो ताकि वह अपने परिवार को एक अच्छा जीवन दे सके परंतु कई बार प्रयास करने के बाद भी रुपए पैसों की किल्लत होने लगती है। ज्योतिष शास्त्र धन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए कई उपाय बताए गए हैं। यदि आपके घर में रूपए पैसों की किल्लत चल रही है या फिर लगातार धन हानि का सामना कर रहे हैं तो ये उपाय आपके लिए कारगर हो सकते हैं।
इस उपाय से हो सकता है आकस्मिक धन लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या को रात्रि के समय में ईशान कोण में गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसमें रूई की बत्ती की जगह लाल सूती धागे की बत्ती का प्रयोग करें और साथ ही कुछ केसर के धागे भी डाल दें। माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है और आकस्मिक धन लाभ के योग बनते है।
फालतू खर्च कम करने और धन संचय के लिए
दक्षिणावर्ती शंख को साक्षात मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इसके साथ ही विष्णु जी को भी शंख प्रिय है। यदि आपके घर में बहुत ज्यादा खर्चा होता है और बहुत कोशिश करने के बाद भी खर्चों पर रोक नहीं लग पा रही है तो इसके लिए गुरूवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए। इससे आपके फालतू खर्चो पर रोक लगती है साथ ही धन प्राप्ति के नए स्त्रोत भी बनते हैं।
धन संबंधित समस्याओं का निवारण करने के लिए
यदि आए दिन आपके जीवन में धन संबंधित समस्याएं बनी ही रहती हैं तो घर के मुखिया को रसोईघर में ही भोजन करना चाहिए। इसके साथ ही प्रतिदिन सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए। इससे धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं और धन अर्जन के मार्ग खुलते हैं।