बॉयफ्रेंड से बनवाया रिज्यूम और बिना देखे कर दिया फॉरवर्ड, HR तक पहुंच गई प्राइवेट बात
रिज्यूम के आधार पर ही कंपनियां कैंडिडेट सेलेक्शन करती हैं. हर कोई अच्छा रिज्यूम भेजकर HR को आकर्षित करने की कोशिश करता है. ऐसे में कुछ लोग अपना रिज्यूम बेस्ट बनाने के लिए किसी और का सहारा लेता है. ऐसा करना एक लड़की को भारी पड़ गया. लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से रिज्यूम बनवाया. सबसे बड़ी गलती लड़की ने यह कर दी कि उसने बिना रिज्यूम देखे उसे HR को फॉरवर्ड कर दिया.
बॉयफ्रेंड से रिज्यूम बनवाकर किया फॉरवर्ड
खबर के अनुसार, एक कंपनी ने अपने पास भेजे गए एक रिज्यूम का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस रिज्यूम को देखकर अब लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. यह रिज्यूम एक लड़की ने कंपनी को भेजा था. इस रिज्यूम में बाकी सब तो ठीक था, लेकिन HR की नजर मेल के नीचे लिखे मैसेज पर पड़ी. इस मैसेज को देखते ही समझ आ गया कि लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से रिज्यूम बनवाया था.
प्रेमिका ने सबसे बड़ी गलती यह कर दी थी कि कामचोरी में इसे नए मेल में अटैच करके भेजने की बजाय उसने वह मेल कंपनी को फॉरवर्ड कर दिया. इससे मेल के नीचे उसके बॉयफ्रेंड ने कुछ पर्सनल बातें लिखी थी, जो कंपनी के HR के पास पहुंच गई. इसमें लिखी बातें पढ़कर HR भी हैरान रह गया.
HR ने स्क्रीनशॉट कर दिया शेयर
दरअसल, मेल में नीचे लिखा था, ‘मेरी जान.. ये लो तुम्हारा रिज्यूम. इसे बना दिया है. एक बार चेक कर लो कि ये ठीक है या नहीं? अगर कुछ बदलाव करना हो तो बता देना.’ बॉयफ्रेंड ने मेल में कुछ किसिंग इमोजी भी डाले थे. गर्लफ्रेंड ने प्रेमी के भेजे मेल को जैसे का तैसा HR को भेज दिया. इस मेल का स्क्रीनशॉट HR ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके बाद यह सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से वायरल हो गया.