बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों के पास नहीं है भारत की नागरिकता, जानिए कौन है किस देश का नागरिक

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भारत के ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के लोग भी काम करते हैं. अब तो देशभक्ति पर आधारित फिल्में भी बनने लगी हैं, जिनमें बेहतरीन किरदार निभाने वाले बहुत से कलाकार भारत के नागरिक तक नहीं हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही मशहूर सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास भारत की नागरिकता है ही नहीं.

अक्षय कुमार


अक्षय कुमार ने अब तक कई देशभक्ति फिल्मों में काम किया है. लेकिन आपको यह शायद नहीं पता होगा कि उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है. अक्षय कुमार ने काफी साल पहले कनाडा की नागरिकता हासिल कर ली थी. इस वजह से अक्षय भारत के नागरिक नहीं हैं और वह वोट भी नहीं डाल सकते.

दीपिका पादुकोण


बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है क्योंकि दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था. दीपिका दोहरी नागरिकता रखती है. लेकिन दोहरी नागरिकता भारतीय कानून में वैध नहीं है.

आलिया भट्ट


मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का जन्म इंग्लैंड में हुआ था जिस वजह से आलिया भट्ट के पास हमारे देश की नागरिकता नहीं है. उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.

कैटरीना कैफ


कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप अदाकारा हैं, जो एक ब्रिटिश नागरिक हैं. वह भारत में एम्प्लॉयमेंट वीजा पर रह रही हैं.

इमरान खान


इमरान खान भी भारत के नागरिक नहीं है. उनके पास यूएस की नागरिकता है. उन्होंने 2014 में भारतीय नागरिकता लेने के लिए आवेदन भी किया था, जिसे खारिज कर दिया गया.

सनी लियोन


सनी लियोन का जन्म कनाडा में हुआ था जिस वजह से उनके पास कनाडा की नागरिकता है, भारत की नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *