इस वजह से मुश्किल में फंसे विक्की कौशल और सारा अली खान, फर्जी नंबर प्लेट की बाइक से की फिल्म शुटिंग

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल और सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म लुका छिपी 2 की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर आए थे। यहां फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे। एक दृश्य में विक्की कौशल एक बाइक से सारा अली खान को कोचिंग छोड़ने जाते हैं।
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म लुका छिपी-2 का मामला थाने तक पहुंच गया है। बीते दिनों यहां फिल्म की शूटिंग (Movie Shooting) के लिए विक्की ने जिस बाइक पर सारा को सड़कों पर घुमाया, उसका नंबर फर्जी निकला है। इसके संबंध में असली नंबर वाली गाड़ी के मालिक ने थाने में शिकायत की है। कहा जा रहा है कि इस सीन को लेकर विक्की कौशल और फिल्म डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मामले में RTO का भी कहना है कि ये गैरकानूनी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल और सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म लुका छिपी 2 की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर आए थे। यहां फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे। एक दृश्य में विक्की कौशल एक बाइक से सारा अली खान को कोचिंग छोड़ने जाते हैं। लेकिन, जिस बाइक पर वे सारा अली खान को ले जा रहे थे, उसकी नंबर फर्जी निकला। बता दें कि बाइक के इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

एक्टिवा मालिक बोला- बाइक से हादसा होता तो कौन जिम्मेदार होता?
बाइक की नंबर प्लेट पर लोगों ने गौर किया और देखा तो उसका रजिस्ट्रेशन एक्टिवा के नाम पर था। इस बात की जानकारी एक्टिवा के मालिक और एरोड्रम निवासी जय सिंह यादव को मिली तो वे परेशान हो गए। उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सोशल मीडिया के जरिए जब पता चला तो हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि MP-09 UL 4872 उनकी एक्टिवा का नंबर है। ये गाड़ी उन्होंने एरोड्रम शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी। उनकी एक्टिवा का नंबर बाइक पर कैसे और किसने लगाया? ये बाइक किसकी थी? ये सब मुझे नहीं पता है। लेकिन, अगर इस बाइक से कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता?

ये पूरी तरह गलत, किसी को ऐसा करने की अनुमति नहीं: आरटीओ
इस संबंध में इंदौर के आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी का कहना था कि एक्टिवा का नंबर किसी बाइक में लगाने का मामला सामने आया है। ऐसा करना पूरी तरह गलत है। किसी भी वाहन का नंबर कोई भी व्यक्ति चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर सकता। चाहे वाहन स्वामी खुद की सहमति भी प्रदान कर दे। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *