रोहित,विराट को पीछे छोड़ आगे निकले ऋषभ पंत, साथ ही आलोचकों को दिया करारा जवाब

जैसा आप को पता है बीते दिनों में भारत – श्रीलंका  टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया था और इस सीरीज के पहले भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी-20  सीरीज और टेस्ट सीरिज में क्लीन स्वीप कर दिया था | जब से भारतीय टीम को सीरीज को जीता है तब से भारतीय टीम के खिलाड़ी की काफी चर्चा जोरों पर है और हर कोई इस खिलाड़ी की तारीफ कर रहा है

हम आपको बता दे यह खलाड़ी कोई और नही ऋषभ पन्त है | बीते दिनों जब ऋषभ पंत को खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में मौका दिया जा रहा था तो उनकी काफी आलोचना हुई थी लेकिन अब ऋषभ पंत काफी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और ऋषभ पन्त ने  2021  से लेकर अभी तक कई बड़े मुकाम हासिल कर लिए हैं और पन्त ने  रोहित कोहली धोनी जैसे खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ ना शुरू कर दिया है

आपको बता दें कि पन्त साल 2021  से लेकर अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं ऋषभ पंत के अलावा कोई भी खिलाड़ी अभी तक 1000 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है उन्होंने 2021 से लेकर अभी तक 1070 रन बनाए हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा 810 रन और रोहित शर्मा ने 996 रन बनाए हैं वही बात करें तो पन्त  भारत की ओर से शुरुआती 50 पारियों में सबसे ज्यादा रन वाले बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं इस मामले में जहां धोनी ने 1587 रन बनाए हैं तो वहीं ऋषभ पंत ने 1870 रन बना लिए हैं और इस मामले पर तीसरे नंबर पर फारुख इंजीनियर आते हैं जिन्होंने 1497 बनाएं और चौथे नंबर पर नयन मोंगिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *