रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे हैं यह 5 बल्लेबाज ,जल्दी टूट सकता है यह रिकॉर्ड

दोस्तों जैसा आप सभी को पता है कि 2014 में रोहित शर्मा ने श्री लंका के खिलाफ एक वनडे मैच में शानदार 264 की सबसे बड़ी इतिहासिक पारी खेली थी| और इस पारी के दौरान सभी शर्मा ने 9 छक्के और 33 चौके भी लगाए थे |और इसके बाद यह रिकॉर्ड इतिहास  के पन्नों में दर्ज हो गया है| और इस रिकॉर्ड को आज तक कोई दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है| आज हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जो भविष्य में रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं |

1.बाबर आजम – पाकिस्तानी क्रिकेट बाबर आजम लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं और एक के बाद एक शतक भी लगा रहे हैं आपको बता दें कि बाबर आजम विराट कोहली को फॉलो भी करते हैं, और उनकी तुलना विराट कोहली से भी की जाती है | बाबर आजम  ने इंग्लैंड के खिलाफ 198 रन की पारी खेली है |जो उनका खुद में बेस्ट स्कोर है ऐसे में बाबर आजम  रोहित शर्मा का रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं

2.जेसन रॉय-इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रॉय इस लिस्ट में आते हैं अब  तक 98 मैच खेले जिसमें उन्होंने लगभग 3658 रन बनाए |ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ 180 रनों की शानदार पारी खेली थी |इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के लगाए थे | आने वाले समय में रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं

3.डेविड वॉर्नर- ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की तूफानी बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है |डेविड वार्नर लंबी पारी खेलने   के नाम से जाने जाते हैं |और इन्होंने 189 रन की सबसे लंबी पारी भी अपने नाम भी की  है |और यह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी रह चुके हैं| वार्नर ने 128 वनडे मैचों में कुल 18 शतक लगाए हैं

4.श्रेयस अय्यर- भारतीय टीम के सदस्यों ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 987 रन बनाए हैं जिसमें केवल एक शतक भी शामिल है और अय्यर का बेस्ट स्कोर 103 रन है वर्तमान समय में जिस प्रकार से   तूफानी बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह रिकॉर्ड को जरूर तोड़ेंगे|

5.मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान इन दिनों काफी तूफानी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं और इन्होंने भारतीय खिलाफ टी 20 में शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से उन्हें  साल ऑफ़ द प्लयेर का अवार्ड  भी दिया गया था| मोहम्मद रिजवान आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 126 गेंद पर 115 रनों की तूफानी पारी खेली थी और यह इनका बेस्ट स्कोर भी है| मोहम्मद रिजवान के पास रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी काबिलियत दिखाई देती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *