शख्स के कान में तीन दिन से घुसा था कॉकरोच, जैसे ही पता चला तो हुआ कुछ ऐसा

मानव शरीर में कई अजीब चीजें होती हैं, लेकिन कॉकरोच उनमें से नहीं. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक व्यक्ति हाल ही में इस बुरे अनुभव से गुजरा. वह शख्स उस समय डर गया जब डॉक्टरों ने पाया कि उसके कान में एक कॉकरोच रह रहा था. 40 साल के ज़ेन वेडिंग को लगा कि शुक्रवार की सुबह स्विमिंग करने के बाद उनका बायां कान बंद हो गया. उसी शाम, वह अपने सोफे पर सो गया और जब वह उठा तो उसका कान ब्लॉक हो चुका था. इतना ही नहीं, उसने कान में झुनझुनाहट भी महसूस किया, जिसके बाद वह डॉक्टर की सलाह लेने का फैसला किया.

अचानक कान में घुसा एक कॉकरोच
न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ेन वेडिंग 8 जनवरी को डॉक्टर के पास गया, जहां उन्हें एंटीबायोटिक्स दी गई और कहा गया कि हेयर ड्रायर से अपने कान को सुखाने की कोशिश करें. लेकिन उस सलाह से कोई फायदा नहीं हुआ और उसे काफी परेशानी होती रही. दो रातों की नींद हराम करने के बाद, उन्होंने एक एक्सपर्ट को दिखाने का फैसला किया. उसने एक ईयर क्लिनिक में अप्वाइंटमेंट लिया.

डॉक्टर के पास गया तो हुआ ये हाल
वहां डॉक्टर ने उसे बताया कि उसे ट्यूमर हो सकता है लेकिन बाद में उसने कहा कि कान के अंदर कीड़ा भी हो सकता है. मिस्टर वेडिंग ने कहा कि डॉक्टर की बात सुनकर वह अपनी कुर्सी से उछल पड़े. जब वह उसके कान से कीड़ों को निकालने का काम कर रही थी तो डॉक्टर खुद हक्की-बक्की थी. वेडिंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कॉकरोच की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘आज एक अलग डॉक्टर के पास दूसरी राय के लिए गए और मेरे कान से एक कॉकरोच निकाल दिया. मेरे कान में कॉकरोच के साथ तीन दिन.’

महिला डॉक्टर भी रह गई हैरान
मिस्टर वेडिंग ने न्यूज़ीलैंड हेराल्ड को बताया कि इसने उन्हें शारीरिक रूप से बीमार बना दिया, और मुझे लगा मेरे कान का परदा फट गया है. कॉकरोच को निकालने वाली महिला डॉक्टर ने कहा, ‘इससे पहले मैंने कभी ऐसा नहीं देखा. मैंने इसके बारे में पढ़ा है, लेकिन इसे कभी नहीं देखा था.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *