शोएब अख्तर ने दिया बड़ा  विवादित बयान, कहा -आईपीएल में बाबर आजम 20 करोड़ तक में बिक जाते

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर   कहा कि आईपीएल में पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज बाबर आजम 15 से 20 करोड़  तक  बिक सकते हैं जैसा आप सभी को पता है कि आईपीएल का 15  सीजन इस समय खेला जा रहा है जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल में शामिल नहीं किया गया है हालांकि आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के खिलाड़ी खेले थे|

शोएब अख्तर  ने कहा कि इस आईपीएल में बाबर आजम को विराट कोहली के साथ खेलते देखना कितना शानदार होता |शोएब अख्तर ने कहा कि आईपीएल में एक दिन जरूर बाबारआजम विराट कोहली एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे |उन्होंने कहा कि वह पल शानदार  होगा जब आईपीएल की नीलामी में बाबर आजम को 15-20 करोड़ मिलेगे  और वह  सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन सकते हैं आपको बता दें कि वर्तमान में  शोएब अख्तर आईपीएल के लिए स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह है जो मैच का प्रीव्यू रिव्यू करते है

आईपीएल 2008 में पाकिस्तान के के कुल 11 खिलाड़ी अलग-अलग आईपीएल टीमों के हिस्सा बने थे |और 2008 के सीजन में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी सबसे महंगे खिलाड़ी थे| उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 2.71 करोड़ लेकर अपने साथ शामिल किया था |हालांकि आईपीएल  सीजन 3 में महमूद   खेलते हुए दिखाई दिए थे उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट था|

शोएब अख्तर के क्रिकेटकरियर  की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 46 टेस्ट मैच खेले हैं औरतों तो 5.7 की औसत से 170 विकेट हासिल किए हैं इसके अलावा उन्होंने 163 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 4.77 की एकोनोमी   रेट की मदद से 247 बल्लेबाजों को शिकार बनाया है इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान की तरफ से 15 टी-20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 19 विकेट लिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *