संन्यास की घोषणा करते समय रो पड़े न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर उनके कैरियर की शानदार पारियों पर एक नजर

बता दे की साल  दिसंबर 2021 के बाद क्रिकेट के 3 महान खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा की थी जिसमें भारतीय हरभजन ने और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक थे जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट संन्यास का ऐलान किया और साथी न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर  रह रहे हैं आज उन्होंने ने नीदरलैंड  के खिलाफ आखरी बार अपना मैच खेला और राष्ट्रगान के दौरान रोते हुए दिखाई दिए रॉस टेलर के गिनती दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में की जाती है उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए बहुत बार मैच जिताऊ पारी भी खेली है हम आवाज आप उन्हीं के करियर की टॉप 4 पारियों के बारे में बताएंगे

1.290 रन 2015 बनाम ऑस्ट्रेलिया
साल 2015 में न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी जहां पर सीरीज का दूसरा मैच   स्टेडियम में खेला गया इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 559 रन बना थे जिसके चलते किवी  के बल्लेबाजों पर बेहतर प्रदर्शन  करने का दबाव था| 87 के निजी स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम के लिए रॉस टेलर और केन विलियमसन ही सहारा थे टेलर ने उस मैच में 374 गेंदों पर 290 रन की शानदार आतिशी पारी खेली और मैच को ड्रा करवाया

2.181 रन साल 2018 बनाम इंग्लैंड
इस साल इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई थी जिसमें वनडे सीरीज का चौथा मैच न मैदान पर चल रहा था इस मैच का टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में जॉनी बेयरस्टो और रूट के छक्कों की मदद से 335 रनों का शानदार इसको बनाया था जवाब में उतरी किवी  की टीम ने मात्र 2 रनों के स्कोर पर अपने दो अहम बल्लेबाज गंवा दिए थे जिसके बाद रॉस टेलर ने एक तरफा पारी को संभालते हुए टीम को जीत पर ले जाने का काम किया और टेलर ने 140 गेंदों पर 181 रन नाबाद बनाते हुए यह मैच न्यूजीलैंड के पाले में डाल दी |

3.217 रन नाबाद साल 2013 बनाम वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम ने 2013 में  किवी  दौरे पर गई थी जिसमें उसे सीरीज का पहला टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया | इसके बाद किवी  टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 609 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी और इस मैच में  रॉस टेलर  पहली पारी में 321 गेंद खेलते हुए नाबाद 217 रन की शानदार पारी खेली उन्होंने इस पारी में 23 चौके भी अपने नाम की हालांकि यह ड्रा हो गया था |

4.131रन  नाबाद साल 2011 बनाम पाकिस्तान
जैसा आप सभी को पता है कि साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत बांग्लादेश श्रीलंका और पाकिस्तान संयुक्त तौर पर मिलकर किया था जिसे पाकिस्तानी टीम ने अपने पहले मुकाबले में   मैदान पर खेले थे इस मैच में उनका मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ हुआ उनकी टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 302 रन बना दिए|इस मैच में रॉस टेलर में 124 गेंदों पर शानदार 131 रनों की पारी खेली और इस मैच को 110 रनों से जीत लिया था |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *