सनी और बॉबी देओल की पत्नियां इस काम से कमाती हैं करोड़ों, पैसों के लिए पति पर नहीं है निर्भर
सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं. बॉलीवुड पर सनी देओल ने कई सालों तक राज किया. सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बच्चे हैं. सनी देओल अब 64 साल के हो चुके हैं.
हाल ही में उनके बेटे करण देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हालांकि उनके भाई बॉबी देओल का करियर कुछ खास नहीं रहा. कुछ समय पहले बॉबी देओल ने ओटीटी पर डेब्यू किया था. बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया.
इस वेब सीरीज का जल्द ही तीसरा पार्ट भी रिलीज किया जा सकता है. इस वेब सीरीज में बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा के किरदार में नजर आए थे. लेकिन आज हम आपको बॉबी देओल और सनी देओल की पत्नियों के बारे में बता रहे हैं. जो अपने पतियों पर निर्भर नहीं है, बल्कि खुद की करोड़ों की कमाई करती हैं.
बॉबी देओल की पत्नी तान्या एक बिजनेस वुमैन है और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. तान्या देओल के फर्नीचर की की बॉलीवुड में बहुत डिमांड है. इतना ही नहीं वह अपने पति के साथ मिलकर मुंबई में एक रेस्टोरेंट भी चलाती हैं. बता दें कि जब बॉबी देओल का करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा था तो तान्या हर समय उनके साथ खड़ी रही थी. तान्या ने फिल्म जुर्म और नन्हे जैसलमेर के लिए कॉस्टयूम डिजाइन किए थे. तान्या और बॉबी के दो बच्चे हैं जिनका नाम आर्यमन और धरम है.