सबसे कम उम्र की आयु में शादी करने वाले पांच भारतीय खिलाड़ी,एक तो 21 साल ही बन गये थे दूल्हा
आप सभी को पता है बीते कुछ सालों में कई भारतीय खिलाड़ी में शादी की है |जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में भी रहे हैं बीते वर्ष बहुत से खिलाड़ियों को शादी करते हुए देखा गया है| जिसमें से एक भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल थे, जसप्रीत बुमराह की शादी काफी चर्चा में रही क्योंकि उन्होंने स्पोर्ट एंकर संजना गणेशन से शादी की थी आज हम आज हम आपको ऐसे ही पांच भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में शादी की है
1.सौरव गांगुली -जैसा आप सभी को पता है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भारतीय टीम के लिए काफी शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने अपनी कप्तानी में कई महत्वपूर्ण सीरीज भी अपने नाम की है |आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने बचपन की दोस्तडीना राय से शादी की है और उस वक्त सौरव गांगुली की उम्र मात्र 24 वर्ष थी.
2.वीरेंद्र सहवाग -भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को हर कोई उनके बल्लेबाजी के नाम से जानते हैं वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में आरती अलावहत से शादी की थी उस दौरान वीरेंद्र सहवाग की आयु 25 वर्ष थी| विरेंद सहवाग ने भारतीय टीम के लिए हमेशा महत्वपूर्ण पारियां खेली है
3.सचिन तेंदुलकर -भारतीय टीम के वर्तमान में सचिन तेंदुलकर के बारे में हर कोई जानता ही है |सचिन तेंदुलकर ने साल 1995 में अंजली मैंने शादी की थी और इस समय उनकी आयु मात्र 22 वर्ष थी|
4.कपिल देव -भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर में कपिल देव का नाम सबसे पहले आता है उन्होंने साल 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने में बहुत बड़ा योगदान दिया था |कपिल देव ने 21 वर्ष की आयु में ही शादी कर ली थी|
5.जसप्रीत बुमराह -जैसा आप सभी को पता है पिछले साल जसप्रीत बुमराह ने एंकर संजना वजह से शादी की है |और उस समय जसप्रीत बुमराह की आयु केवल 27 साल की थी |