12 साल बाद ऐसा हो गया फिल्म शोले की मौसी का हाल, कभी 500 रुपये में करती थी फिल्मो में काम
फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. यह फिल्म लोगों को आज भी बहुत पसंद आती है. इस फिल्म के डायलॉग और गाने भी बहुत जबरदस्त थे. फिल्म के किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. शोले में बसंती की मौसी का किरदार अभिनेत्री लीला मिश्रा ने निभाया था और लोगों का दिल जीत लिया था.
इस फिल्म से लीला मिश्रा काफी मशहूर हो गई थी. उनके बोलने का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया था. हालांकि अब लीला मिश्रा इस दुनिया में नहीं हैं. लीला मिश्रा ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई बेहतरीन किरदार निभाए. लीला मिश्रा की 12 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी और 17 साल की उम्र में उनकी दो बेटियां हो गई.
लीला के पति फिल्मों में एक्टिंग करने आ गए तो वह भी उनके पीछे-पीछे ही चली आई. लीला के पति को महज डेढ़ सौ रुपए महीने पर काम मिला. जबकि लीला को 500 रुपए महीना ऑफर किए गए, क्योंकि उस समय अभिनेत्रियों की कमी थी. इसी वजह से अभिनेताओं की अपेक्षा अभिनेत्रियों को ज्यादा पैसे मिलते थे. हालांकि वह कैमरे के सामने एक्टिंग नहीं कर पाई, जिस वजह से उनके हाथ से पहली फिल्म निकल गई.
उन्होंने शुरुआती दिनों में गैर मर्दों को फिल्म के सींस के लिए छूने से साफ इनकार कर दिया था. इस वजह से भी उनके हाथ से कई फिल्में निकल गई. किसी तरह लीला मिश्रा को फिल्म होनहार में मां का किरदार निभाने का मौका मिला, यहीं से उनका करियर चल पड़ा, उन्होंने पांच दशक तक फिल्मों में काम किया. 17 जनवरी 1988 को हार्टअटैक की वजह से उनका निधन हो गया.