2.5 करोड़ के ट्रक को चलाने अमेरिका से बुलवाया ड्राइवर, इसकी सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

गुजरात के एक शख्स ने अमेरिका से 2.5 करोड़ रुपये का Kenworth Truck इंपोर्ट किया है जो लेफ्ट हैंड ड्राइव है. इसे चलाने के लिए ड्राइवर भी अमेरिका से ही बुलवाया गया है जिसकी मंथली सैलरी 1 लाख रुपये बताई गई है.

बड़े साइज के अमेरिकी ट्रक्स का कोई जवाब नहीं है और ताकत, तकनीक, परफॉर्मेंस और दिखने के मामले में भी ये ट्रक्स लाजवाब होते हैं. भारत में बिकने वाले ट्रक्स बेसिक फीचर्स के साथ बेचे जाते हैं और दिखने में भी ये उतने खास नहीं होते. भारतीय सड़कों पर ऐसे ट्रक्स ना के बराबर हैं और इन्हें देख पाना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अगर आप गुजरात में रहते हैं तो संभव है कि कभी आपको एक आलीशान ट्रक देखने को मिल जाए. ताजा मीडिया रिपोर्ट में गुजरात के एक शख्स द्वारा केनवर्थ ट्रक खरीदे जाने की बात सामने आई है. Kenworth अमेरिकी Truck निर्माता है जो हेवी-ड्यूटी और मीडियम-ड्यूटी कमर्शियल वाहन बनाता है.

ये खबर एक यूट्यूब वीडियो में समने आई है जिसमें नए जानदार केनवर्थ ट्रक के साथ उसके मालिक को दिखाया गया है. इस वीडियो में सामने आया है कि ये ट्रक अमेरिका से आयात किया गया है, यहां तक कि इस टक को चलाने के लिए ड्राइवर भी वहीं से बुलवाया गया है. उपलब्ध जानकारी के हिसाब से इस ट्रक के लिए जो ड्राइवर अमेरिका से बुलवाया गया है उसकी मंथली सैलरी 1 लाख रुपये बताई गई है.

30 लाख रुपये की इंपोर्ट ड्यूटी
इस वीडियो में ड्राइवर ने जानकारी दी है कि इंपोर्टेड ट्रक की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. चूंकि ये ट्रक आयात किया गया है, ऐसे में ट्रक पर 30 लाख रुपये की इंपोर्ट ड्यूटी या रोड टैक्स मालिक को चुकाना पड़ा है. ट्रक मालिक ने बताया कि उन्हें ट्रक्स का बहुत शौक है और उनके पास और भी कई कमर्शियल वाहन हैं जो इसी किस्म के हैं.

ड्राइवर भी अमेरिका से बुलवाया
बाहर से आलीशान दिखने वाले इस ट्रक के केबिन की बात निकलने पर मालिक ने इसका गेट खोलकर दिखाया जिसमें ट्रक का लग्जरी कहा जा सकने वाला केबिन नजर आया है. इस वीडियो में गौर फरमाने वाली बात ये भी है कि ये वाहन लेफ्ट हैंड ड्राइव है और यही वजह है कि इसे चलाने के लिए ड्राइवर भी अमेरिका से बुलवाया गया है. ट्रक के इंटीरियर में चालक और बाकी बैठने वाले लोगों को खूब सारी जगह मिलती है और खूब सारी बटने भी देखने को मिली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *