72 की उम्र में इस अभिनेता ने बेटी की सहेली से रचाई शादी, उम्र में है 30 साल छोटी
प्यार में ना और लोग उम्र देखते हैं और ना ही धर्म-जाति. ऐसी कई प्रेम कहानी आपने सुनी भी होंगी. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर अफेयर की खबरें सामने आती रहती हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिनकी उम्र में जमीन-आसमान का अंतर है. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बता रहे हैं जिसने खुद से उम्र में 30 साल छोटी लड़की से शादी की.
वह अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि कबीर बेदी हैं. कबीर बेदी ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. अब तक वह 4 शादियां कर चुके हैं. लेकिन उनकी कोई भी शादी 13 साल से ज्यादा नहीं टिकी. कबीर बेदी ने चौथी शादी परवीन दोसांझ से की, जो 2016 में हुई थी. उस समय कबीर बेदी पूरे 72 साल के थे और परवीन दोसांझ 42 साल की थी.
दोनों की उम्र में पूरे 30 साल का फासला है. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि परवीन दोसांझ कबीर बेदी की बेटी की सहेली थी, ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है. बता दें कि कबीर बेदी की पहली शादी प्रोतिमा गौरी से हुई थी जो 4 सालों में ही टूट गई. इसके बाद कबीर बेदी ने ब्रिटिश मूल की फैशन डिज़ाइनर सुजैन हम्फ्रेज से शादी कर ली. उनकी ये शादी भी कुछ ही सालों में टूट गई.
कबीर ने तीसरी शादी 1992 में टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक रिड्स से की थी. 2005 में कबीर बेदी ने तलाक लेकर तीसरी शादी भी खत्म कर ली. अब कबीर बेदी अपनी चौथी पत्नी परवीन दोसांझ के साथ शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.